Zara Thehro Song | Amaal Mallik, Armaan Malik, Tulsi Kumar - Amaal Mallik, Armaan Malik & Tulsi Kumar. Lyrics
Singer | Amaal Mallik, Armaan Malik & Tulsi Kumar. |
Music | Amaal Mallik. |
Song Writer | Rashmi Virag. |
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें
आसान होता तो मैं कब का
कह चुका होता
ऐसे तुम्हारे सामने
खामोश ना रहता
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द हैं रातें
मेरी आँखों में साँसों में
पहले भी ये ख्वाब चलता रहा
तेरी नींदों में चु पके से जाने से
जाने क्यूँ डरता रहा
बारिश की बूंदों सा
ये दिल गिरता बरसता है
तुम पास होते हो मगर
फिर भी तरसता है
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द हैं रातें
तुमको पाना चाहती है
मेरी बरसातें
कोई आये ना जाये ना
आओ ना ऐसी जगह पे ले चलूँ
जहां वक़्त हमारा रुका हो
और मैं अपने दिल की कहूँ
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें
आसान होता तो मैं कब का
कह चुका होता
ऐसे तुम्हारे सामने
खामोश ना रहता
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द हैं रातें
मेरी आँखों में साँसों में
पहले भी ये ख्वाब चलता रहा
तेरी नींदों में चु पके से जाने से
जाने क्यूँ डरता रहा
बारिश की बूंदों सा
ये दिल गिरता बरसता है
तुम पास होते हो मगर
फिर भी तरसता है
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द हैं रातें
तुमको पाना चाहती है
मेरी बरसातें
कोई आये ना जाये ना
आओ ना ऐसी जगह पे ले चलूँ
जहां वक़्त हमारा रुका हो
और मैं अपने दिल की कहूँ
धड़कन को अपनी एक पल
आराम ना देना
इस मोड़ पर आकर के दिल को
तोड़ ना देना
ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
और थोड़ी देर चलने
दो मुलाकातें.
ConversionConversion EmoticonEmoticon