Aayat (आयत ) - Arijit Singh Lyrics

Aayat - Arijit Singh Lyrics



Movie            Bajirao Mastani
Singer Arijit Singh
Music Sanjay Leela Bhansali
Song Writer A.M Turaz
आयत 
तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

कायाम तू हो गयी है
कायाम तू हो गयी है
रिवायत की तरह

तुझे याद कर लिया
है मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह

तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है

कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान-ए-मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है

मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरी इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है

तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह

तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह
https://lyricstranslate.com


Previous
Next Post »